देवेंद्र फडणवीस फिर बने महाराष्ट्र के सीएम, अजीत पवार ने ली उप मुख्यमंत्री पद की शपथ
महाराष्ट्र से राष्ट्रपति शासन हट गया है और वहां नई सरकार का गठन हो गया है। आज महाराष्ट्र में दूसरी बार भाजपा विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने राजभवन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। खास बात ये है कि एनसीपी नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार उप मुख्यमंत्री बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी सरकार गठन करने पर दोनों नेताओं को बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि दोनों नेता महाराष्ट्र के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करेंगे।
भाजपा को जहां इस चुनाव में 105 सीट पर जीत मिली है वहीं एनसीपी को 54 सीट पर विजय हासिल हुई है। फडणवीस ने दावा किया है कि वो सदन में बहुमत हासिल कर लेंगे। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के अनुसार, महाराष्ट्र के किसान समेत राज्य में कई ऐसे मुद्दे थे जिनके लिए स्थाई सरकार की जरूरत थी और इसीलिए उन्होंने भाजपा का साथ दिया। 24 अक्टूबर को आए चुनाव नतीजों में बीजेपी को 105 तो शिवसेना को 56 सीटों पर जीत हासिल हुई है। 288 सदस्यीय विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 145 विधायक चाहिए। एनसीपी के कुल 54 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के 44 विधायक हैं। एनसीपी के 22 विधायकों ने अगर बीजेपी को समर्थन दिया तो बीजेपी के कुल विधायकों की संख्या 127 पहुंच रही है। बीजेपी को बहुमत साबित करने के लिए अभी और विधायकों की जरूरत पड़ेगी।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लागातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)