भारत-चीन संबंध : पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति ने पहले दिन चेन्नई में अनौपचारिक बातचीत की
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत यात्रा पर हैं, वो चेन्नई के मामल्लापुरम पहुंच गए हैं, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने उनका स्वागत किया। आइए जानते हैं अभी तक क्या-कुछ हुआ है….
Latest Update.. प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चेन्नई के नजदीक मामल्लापुरम में अनौपचारिक बातचीत की!
Update .. दोनों नेताओं के बीच शाम को पहली मुलाकात हुई, इस दौरान पीएम मोदी दक्षिण भारत के खास परिधान में देखे गए, मामल्लापुरम की ऐतिहासिक वास्तुकला वाले मंदिरों के बीच चहल कदमी करते हुए दोनों नेताओं ने बातचीत की।
बाद में प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत की सांस्कृतिक विरासत का एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए लुत्फ उठाया, इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने चीनी राष्ट्रपति को रात्रि भोज दिया। यह बातचीत कल भी जारी रहेगी। शी के शुक्रवार शाम यहां पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस शहर का चीन के फुजियांग प्रांत से मजबूत ऐतिहासिक संबंध रहा है। ऐसा माना जाता है कि चीन के लोगों के लिए यह शहर काफी पहले से परिचित रहा और वे यहां व्यापार के लिए आते थे। मामल्लापुरम क्षेत्र में पल्लव वंश का राज था और पल्लव वंश के राजा नरसिंह द्वितीय ने तब चीन के साथ व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए अपने दूतों को चीन भी भेजा था।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)