CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीख घोषित, 10 जून तक सभी परीक्षाएं होंगी खत्म
दिल्ली – केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम की घोषणा की। निशंक ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम का किया ऐलान।
4 मई से शुरू होगी बोर्ड की परीक्षा, 10 जून तक परीक्षाओं को खत्म किया जाएगा। 15 जुलाई तक बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए जाएंगे, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं मार्च में शुरू होगी, ऑफलाइन ही की जाएंगी परीक्षाएं।
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने साफ तौर पर कहा कि लगातार हमारी कोशिश रही है कि हम बच्चों के भविष्य को खराब ना होने दें, इसके लिए हम लगातार रात दिन मेहनत करते रहे जिसके बाद ये परीक्षाओं के कार्यक्रम घोषित किए गए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)