पी चिदंबरम के घर में दीवार फांदकर घुसी CBI, आईएनएक्स धनशोधन मामले में 26 घंटे से थे लापता, हिरासत में लिया
आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को हिरासत में ले लिया गया है। दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई लगातार उनकी तलाश कर रही थी और पिछले करीब 24 घंटे से चिदंबरम लापता थे ।
एक नाटकीय घटनाक्रम में शाम करीब 8:00 बजे पी चिदंबरम दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में पहुंचे, उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन कर अपना पक्ष रखा और कहा कि उच्चतम न्यायालय ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए शुक्रवार की तारीख तय की है, इसके बाद वो अपने घर चले गए। इसी बीच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की टीम भी उनके घर पर पहुंच गई। सीबीआई की टीम के लिए पी चिदंबरम के घर के गेट नहीं खोले गए तो सीबीआई की टीम दीवार फांद कर उनके घर में घुस गई। टीम ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को अपनी हिरासत में ले लिया, चिदंबरम के लिए प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई की ओर से लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। बाद में सीबीआई की टीम अपनी हिरासत में पी चिदंबरम को सीबीआई मुख्यालय ले गई ! आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय उनकी जमानत याचिका को खारिज कर चुका है। चिदंबरम की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की गई है जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होनी है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)