उत्तर भारत में प्रदूषण पर उच्च स्तरीय बैठक, दिल्ली में आज से ऑड-इवेन योजना लागू, पढ़ें पूरी खबर
वायु प्रदूषण से निपटने के लिए प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव और कैबिनेट सचिव ने पंजाब, हरियाणा, यूपी और दिल्ली के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये उच्च स्तरीय बैठक की। कैबिनेट सचिव दैनिक आधार पर इन राज्यों की स्थिति पर नजर रखेंगे और अगले कुछ दिनों तक समीक्षा करेंगे, वहीं राज्य के मुख्य सचिवों को 24×7 आधार पर स्थिति पर निगरानी रखने को कहा गया है और लगातार स्थिति रिपोर्ट भेजने को कहा गया है।
वहीं दिल्ली में 4-15 नवंबर तक ऑड-इवेन योजना (Odd-Even Scheme) लागू रहेगी। दिल्ली की केजरीवाल सरकार के इस फैसले के दौरान ऑड तारीख यानी 5, 7, 9, 11, 13, 15 नवंबर को जिन गाड़ियों के आखिरी नंबर 1, 3, 5, 7,9 होंगे, चलेंगी। वहीं, ईवेन तारीख यानी 4, 6, 8, 10, 12, 14 नवंबर को 0, 2, 4, 6, 8 नंबर की गाड़ियां दिल्ली में चल सकेंगी। नियम तोड़ने पर 4000 रुपये का जुर्माना लगेगा। नियमों में महिलाओं और दो पहिया वाहनों को छूट दी गई है। Odd-Even का यह नियम सोमवार से शनिवार तक सुबह 8 से शाम 8 बजे तक लागू होगा और रविवार को नियम खत्म रहेगा।
इस बीच केंद्र सरकार ने प्रतिकूल मौसम के कारण पड़ोसी राज्यों को आग की घटनाओं और धूल के स्तर को कम करने के लिए भी कहा है। राज्यों के मुख्य सचिवों को प्रदूषण की स्थिति में सुधार के लिए उठाए जाने वाले कदमों की भी जनकारी दी गई है। वायु प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली क्षेत्र में लगभग 300 टीमों को तैनात किया गया है। साथ ही इस कार्य के लिए आवश्यक मशीनरी राज्यों को प्रदान की जा रही है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)