राकेश कुमार सिंह भदौरिया बने नये वायुसेना प्रमुख, कहा फिर कर सकते हैं बालाकोट में एयर स्ट्राइक
Closed
एयर मार्शल बी एस धनोआ आज रिटायर हो गए। इसके साथ ही राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने आज वायु सेना प्रमुख के रूप में कमान संभाली।
भदौरिया बेहतरीन पायलट में से एक हैं। उन्होंने इसी साल 1 मई को वायुसेना के उपप्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला था। आज इस खास मौके पर मीडिया से सवाल जवाब के दौरान एयर चीफ मार्शल ने कहा कि भारत हमेशा बालाकोट जैसी एयर स्ट्राइक करने के लिए तैयार है और रहेगा।
एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने कहा कि पाकिस्तान फिर से बालाकोट आतंकी शिविर को तैयार कर रहा है, भारत को उसकी जानकारी है और जरूरत पड़ने पर पहले जैसी कार्रवाई फिर की जाएगी।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)