उत्तराखंड को केंद्र से मिला 2675 करोड़ का कैंपा फंड, जानिए क्या है ये
केंद्र सरकार ने काफी समय से लंबित कैंपा फंड की 2675 करोड़ की धनराशि उत्तराखंड को प्रदान कर दी है। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उत्तराखंड के वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को इस धनराशि का चेक प्रदान किया। कैंपा (कंपनसेट्री एफॉरेस्टेशन मैनेजमेंट एंड प्लानिंग अथॉरिटी) फंड का इस्तेमाल वनों के कटने से होने वाले नुकसान, पर्यावरण संरक्षण, खनन और विकास उपक्रम की स्थापना की वजह से विस्थापित लोगों की मदद के लिए किया जाता है। उत्तराखंड के साथ-साथ कुछ दूसरे राज्यों को भी उनके हिस्से का कैंपा फंड का चैक दिया गया, इस मौके पर केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आशा व्यक्त की कि इस धनराशि से पर्यावरण संरक्षण और वनों को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कैंपा फंड मिलने पर खुशी जताते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का धन्यवाद किया और कहा कि CAMPA फ़ंड्ज़ के अंतर्गत मिलने वाले रुपए २६७५ करोड़ की धनराशि का इस्तेमाल सम्बंधित ऐक्ट के प्रावधान के अनुसार किया जाएगा और इस से वनीकरण में मदद मिलेगी ।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)