देश में यहां 15 किलो RDX मिलने से मचा हड़कंप, तीन लोग हिरासत में
जम्मू में एक बस से 15 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ जैसी सामग्री बरामद होने के बाद मंगलवार को तीन लोगों को हिरासत में लिया गया । अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों में बस का चालक और परिचाालक शामिल है। बस कठुआ जिले के बिलावर से आ रही थी।
अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटक जैसे पदार्थ होने की खुफिया सूचना प्रादेशिक सेना से मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम ने जम्मू के मुख्य बस स्टैंड के निकट केसी रोड पर बस की तलाशी ली। बस के चालक और परिचालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ में खुलासे के बाद इस विस्फोटक पदार्थ को हासिल करने के लिए आने वाले तय व्यक्ति को भी जम्मू शहर के सरवल से गिरफ्तार किया गया। चालक और कंडक्टर से प्रारंभिक पूछताछ के बाद पता चला कि बिलावर की एक महिला ने उसे एक अन्य व्यक्ति फारूक अहमद को यह पदार्थ देने के लिए कहा था। वह रामबन का रहनेवाला है।
अधिकारियों ने बताया कि जब्त की गई सामग्री के नमूने को फॉरेंसिक साइंस प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि कठुआ और रामबन जिले के रहनेवाले इन तीनों व्यक्तियों से पूछताछ जारी है। सेना ने 23 सितंबर को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था और उसके पास से कठुआ जिले के देवल गांव में 40 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ बरामद किया था।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)