अभिनंदन का दोस्त समझ अपने ही पायलट को पीट-पीटकर मार दिया पाकिस्तानियों ने, लंदन के एक बड़े अखबार का खुलासा
पाकिस्तान ने भारत के सामने झुकते हुए जहां एक ओर भारतीय पायलट अभिनंदन को 48 घंटे के अंदर ही भारत को सौंप दिया, वहीं यहां आपको एक चौंकाने वाला खुलासा बताते हैं, दरअसल लंदन के एक अखबार के हवाले से खबर आई है कि विंग कमांडर अभिनंदन ने जिस F-16 जहाज को गिराया था, उसके पायलट की इस हादसे में मौत हो गई और चौंकाने वाली बात यह है कि पायलट अभिनंदन की तरह वो पैराशूट के सहारे जमीन पर उतरा और तब वो जिंदा था।
अखबार के मुताबिक इस विमान को पाकिस्तान के विंग कमांडर शहाजुद्दीन उड़ा रहे थे और अभिनंदन की तरह ही वह भी जमीन पर पैराशूट के सहारे जिंदा उतरे थे, लेकिन पाकिस्तान के जिस इलाके में वो उतरे वहां की जनता ने उन्हें भारतीय पायलट समाझ कर बुरी तरह पीट दिया, जिसके बाद अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई ।
विंग कमांडर शहाजुद्दीन पाकिस्तान एयरफोर्स की 19 स्क्वाड्रन से थे। उनके पिता भी पाकिस्तान एयरफोर्स में डिप्टी चीफ ऑफ एयर स्टाफ ऑपरेशन हैं। उनका नाम एयर मार्शल वसीमुद्दीन है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज़ और व्यूज पोर्टल से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
Mirror News