केदारनाथ की ऐसी तस्वीरें आपने पहले कभी नहीं देखी होंगी, Click करें और देखें
इस बार केदारनाथ धाम के दर्शन पहले से अलग होंगे , रविवार 29 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद राज्य सरकार की ओर से करीब एक हफ्ते तक यहां शाम को लेजर और साउंड शो का आयोजन किया गया है, ऐसा आयोजन यहां इतिहास में पहली बार हो रहा है। इस आयोजन की कुछ तस्वीरें प्रशासन की ओर से जारी की गई हैं।
इस लेजर और साउंड शो में भगवान शिव से जुड़े हुई कथाओं का जिक्र होगा और शिव लीला यहां दर्शकों को देखने को मिलेगी।
इस बार केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्दालुओं को एक अलग अनुभव देने की कोशिश राज्य सरकार और मंदिर प्रशासन की है।
आपदा में मंदिर के आस-पास की जगह पूरी तरह से बरबाद होने के बाद इस मंदिर को पिछले कुछ सालों से लगातार दोबारा विकसित किया जा रहा है, मंदिर के आसपास और मंदिर तक जाने की व्यवस्था और गौरीकुंड से लेकर मंदिर तक पूरा निर्माण कार्य किया गया है।
रुद्रप्रयाग में प्रशासन ने कंट्रोल रूम बनाया है तो वहीं आप इन नंबरों पर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं…….
जिला आपदा कंट्रोल रूम – 01364-233727
जिलाधिकारी कार्यालय रुद्रप्रयाग- 01364-233300
पुलिस अधीक्षक कार्यालय रुद्रप्रयाग – 01364-233387
Mirror News
( अपने आर्टिकल और विचार हमें mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें)