अमेरिका-दक्षिण कोरिया युद्धाभ्यास के अंतिम दिन किम जोंग उन ने 4 बैलेस्टिक मिसाइलों से दिया जवाब, तनाव चरम पर
5 Nov. 2022. योनहाप समाचार एजेंसी ने दक्षिण कोरिया के सैन्य सूत्रों के हवाले से बताया कि उत्तर कोरिया ने शनिवार को पीले सागर की ओर कम दूरी की चार बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच विजिलेंट स्टॉर्म सैन्य अभ्यास के बीच उत्तर कोरिया ने अपने मिसाइल प्रक्षेपण को तेज कर दिया है। अभ्यास शुरू में 4 नवंबर को समाप्त होने की उम्मीद थी, लेकिन दोनों देशों ने गुरुवार को उत्तर कोरिया के एक मिसाइल प्रक्षेपण के बाद इसे 5 नवंबर तक बढ़ाने का फैसला किया था।
किम जोंग उन के उत्तर कोरिया ने इस बार अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास के दौरान काफी आक्रामक रुख दिखाया है। सैन्य अभ्यास शुरू होने के पहले से ही उत्तर कोरिया ने इस इलाके में मिसाइल प्रक्षेपण शुरू कर दिया था, उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच की सीमा तक उत्तर कोरिया ने अपने 180 लड़ाकू विमान भी उड़ाए, जवाबी कार्रवाई में दक्षिण कोरिया की ओर से 80 लड़ाकू विमान तैनात किए गए। कोरिया प्रायद्वीप में इन सब घटनाओं से काफी तनाव बढ़ हुआ है। फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका का संयुक्त सैन्य अभ्यास आगे भी जारी रहेगा या इसे अब समाप्त कर दिया जाएगा। फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ काफी कड़ा रुख अपनाया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)