किम जोंग परमाणु बम का परीक्षण करने की तैयारी में, अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया ने ऐसा न करने की दी चेतावनी
26 Oct. 2022. अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान की ओर से उत्तर कोरिया को किसी भी तरह का परमाणु परीक्षण ना करने की चेतावनी दी गई है! यह चेतावनी ऐसे समय में दी गई है जब उत्तर कोरिया की ओर से हाल के दिनों में कई मिसाइल टेस्ट किए गए और अमेरिका और दक्षिण कोरिया और जापान को डर है कि उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन 2017 के बाद पहली बार एक न्यूक्लियर बम का परीक्षण भी करने जा रहे हैं।
दक्षिण कोरिया के मंत्री जो यू डोंग ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर उत्तर कोरिया 2017 के बाद पहली बार किसी न्यूक्लियर बम का परीक्षण करता है तो अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया में यह सहमति बनी है कि उत्तर कोरिया को उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा।
इस इलाके में संयुक्त सैन्य अभ्यास भी काफी बढ़ गए हैं, अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया मिलकर इस इलाके में अभ्यास करते हैं तो वही उत्तर कोरिया ने पिछले दिनों कई मिसाइलों का परीक्षण किया है। उत्तर कोरिया की ओर से परमाणु बम के परीक्षण की तैयारी की खबरें आने के बाद भी इस इलाके में तनाव और बढ़ रहा है। वहीं संयुक्त राष्ट्र में भी अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया उत्तर कोरिया पर ज्यादा प्रतिबंध लगाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं, क्योंकि संयुक्त राष्ट्र में रूस और चीन की वीटो शक्ति का समर्थन उत्तर कोरिया को मिला हुआ है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)