सूडान हिंसा में मौत का आंकड़ा 425 पहुंचा, भारत ने अभी तक सुरक्षित निकाले अपने 2,300 नागरिक
30 April. 2023. International Desk. सूडान में सशस्त्र बलों और रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) के बीच संघर्ष में मरने वालों की संख्या बढ़कर 425 हो गई है, जबकि 2,091 लोग घायल हुए हैं। अल जज़ीरा टीवी चैनल के अनुसार संघर्ष की शुरुआत के बाद से मारे गए नागरिकों की संख्या बढ़कर 425 हो गई है, जबकि घायलों की संख्या – 2,091 हो गई है। इसके अलावा संघर्ष शुरू होने के बाद से 16 अस्पतालों पर बमबारी की गई है। सूडान से विभिन्न देश अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस निकाल रहे हैं, भारत ने भी ऑपरेशन कावेरी के तहत अब तक अपने 2300 नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया है।
सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार देर रात जारी बयान में कहा कि 528 लोगों की मौत हुई है और 4,599 लोग घायल हुए हैं।
सूडान में स्थिति सैन्य कमांडर अब्देल फत्ताह अल-बुरहान, जो सार्वभौम परिषद (देश की शासी निकाय) के प्रमुख भी हैं, और परिषद में उनके उप, मोहम्मद हमदान दगलो (हेमेदती) के बीच असहमति के कारण बढ़ गई है। हेमेदति सूडान के ताकतवर अर्धसैनिक बल के कमांडर हैं, और इसी कारण यहां सेना और अर्धसैनिक बल में भीषण हिंसा जारी है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)