रूस ने यूक्रेन के कई इलाकों को अपने में मिलाया, पुतिन की पश्चिम को धमकी, यूक्रेन से युद्ध बंद कर बातचीत की टेबल पर आने को कहा
30 September. 2022. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन का हिस्सा रहे डोनेट्स्क और लुगांस्क पीपुल्स रिपब्लिक, ज़ापोरोज़े और खेरसॉन क्षेत्र के प्रमुखों ने रूस के साथ इन क्षेत्रों को एकजुट करने पर संधियों पर हस्ताक्षर किए हैं। समारोह शुक्रवार को ग्रैंड क्रेमलिन पैलेस के सेंट जॉर्ज हॉल में हुआ। इनमें से अधिकतर हिस्से को रूस ने यूक्रेन के साथ हुए युद्ध में कब्जा किया है और वहां जनमत संग्रह करवाने का दावा किया है, इनमें से कुछ हिस्सों पर रूस समर्थक विद्रोहियों का कब्जा था।
इस दौरान बोलते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिमी देशों को चेतावनी भी दी और यूक्रेन से युद्ध बंद कर बातचीत शुरू करने के लिए भी कहा, हालांकि पुतिन ने कहा कि रूस द्वारा अपने में शामिल कर लिए गए क्षेत्रों को लेकर कोई बातचीत नहीं होगी। आगे देखें वीडियो….
पश्चिमी देशों की ओर से जहां रूस के इस कदम की आलोचना हो रही है वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेंलेस्की ने कहा है कि उनका देश नाटो सैन्य गठबंधन में शामिल होने के लिए आवेदन तेज कर रहा है।
वहीं यूक्रेन और रूस की सेनाओं के बीच भीषण युद्ध जारी है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)