पुतिन ने यूक्रेन से कब्जाए 4 इलाकों में मार्शल लॉ लगाया, रूसी सुरक्षा परिषद को दी जानकारी
19 Oct. 2022. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन से कब्जाए चार नए क्षेत्रों में मार्शल लॉ की शुरूआत पर एक डिक्री पर हस्ताक्षर किए हैं। पुतिन ने बुधवार को वीडियो लिंक के माध्यम से सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा कि “मैंने रूस के इन चार प्रांतों (डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक, लुगांस्क पीपुल्स रिपब्लिक, ज़ापोरोज़े और खेरसॉन क्षेत्र) में मार्शल लॉ की शुरूआत पर एक डिक्री पर हस्ताक्षर किए हैं। इसे तुरंत फेडरेशन काउंसिल को अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा। स्टेट ड्यूमा को इस निर्णय के बारे में सूचित कर दिया गया है”। रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि रूस में शामिल होने से पहले इन क्षेत्रों में मार्शल लॉ प्रभावी था। अब हमें रूसी कानून के ढांचे में इस शासन को औपचारिक रूप देने की जरूरत है,” ।
आपको बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध से पहले ये चारों इलाके यूक्रेन के कब्जे में थे, इन इलाकों के अधिकतर हिस्सों में रूस समर्थक विद्रोहियों का कब्जा था। वर्तमान में जारी युद्ध के बाद इन चारों इलाकों पर कब्जा कर रूस ने इन चारों इलाकों को अपने में शामिल कर लिया था। इन इलाकों में रूस के द्वारा जनमत संग्रह भी किया गया था और दावा किया गया कि जनमत संग्रह में इन इलाकों के लोग रूस के साथ रहना चाहते हैं, दूसरी ओर यूक्रेन ने उसके इस जनमत संग्रह को ढोंग करार दिया था।
इजरायल नहीं देगा यूक्रेन को हथियार
इज़राइल अपने नाटो सहयोगियों के साथ यूक्रेन का समर्थन करता है, लेकिन अभी भी कीव को हथियारों की आपूर्ति करने का कोई इरादा नहीं है, इजरायल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज़ ने बुधवार को यूरोपीय संघ के दूतों के साथ एक बैठक में ये बात कही, हालांकि उन्होंने कहा कि उनका देश यूक्रेन को गैर सैन्य सहायता देते रहेगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)