उत्तर कोरिया अब करेगा जासूसी उपग्रह लॉन्च, किम जोंग ने ऐसे कई सेटेलाइट बनाने को कहा
19 April. 2023. International Desk. दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने कहा कि उत्तर कोरिया अपनी पहले की योजनाओं के अनुसार एक जासूसी उपग्रह लॉन्च करेगा।
उत्तर कोरिया के नेता ने देश की खुफिया क्षमताओं को बढ़ाने के लिए इसी तरह के कई जासूसी उपग्रह बनाने के निर्देश दिए, उत्तर कोरिया की केसीएनए समाचार एजेंसी के अनुसार किम ने देश के अधिकारियों को जासूसी उपग्रहों के प्रक्षेपण की तैयारी का काम सौंपा है।
दरअसल कोरिया प्रायद्वीप में तनाव काफी बढ़ा हुआ है उत्तर कोरिया की ओर से ना सिर्फ छोटे परमाणु हथियारों को सार्वजनिक किया गया है बल्कि समय-समय पर बैलेस्टिक मिसाइलों को लॉन्च भी किया जाता है जवाबी कार्रवाई के रूप में इलाके में अमेरिका और दक्षिण कोरिया समय-समय पर युद्ध अभ्यास करते रहते हैं ऐसे में किम जोंग उन ने जासूसी सैटेलाइट लॉन्च करने की योजना का खुलासा कर एक बार फिर चौंका दिया है।
इससे पहले उत्तर कोरिया ने उत्तर कोरिया को वैश्विक स्तर के अंतरिक्ष राष्ट्र में बदलने की अपनी योजना की घोषणा की और कहा कि आवश्यक नींव पहले ही रखी जा चुकी है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)