फुटबॉल मैच के बाद ग्राउंड में दंगा, 125 लोगों की मौत, दुनिया में खेल के इतिहास का सबसे बुरा दिन
2 October. 2022. इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच में दंगों के दौरान मची भगदड़ के बाद कम से कम 129 लोग मारे गए और लगभग 180 घायल हो गए, जिसे दुनिया की सबसे खराब स्टेडियम आपदाओं में से एक बताया गया है। पूर्वी जावा प्रांत में अरेमा एफसी और पर्सेबया सुराबाया के बीच मैच शनिवार रात समाप्त होने के बाद, हारने वाली टीम के समर्थकों ने पिच पर हमला किया और पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी, भगदड़ मच गई और दम घुटने से अधिकतर लोगों की मौत हुई है।
दोनों टीमों के समर्थकों के बीच दंगा स्टेडियम के बाहर तक फैल गया, जहां कम से कम पांच पुलिस वाहनों को पलट दिया गया और आग लगा दी गई। दंगा पुलिस ने जवाब में स्टेडियम के स्टैंडों सहित दूसरी जगहों पर आंसू गैस के गोले छोड़े, जिससे भीड़ में दहशत फैल गई। कुछ लोगों का दम घुट गया और और कई लोग भगदड़ में कुचले गए, क्योंकि आंसू गैस के गोले छोड़ने के बाद भीड़ स्टेडियम से बाहर निकलने को भागने लगी थी।
शुरुआत में इस हादसे में 174 लोगों के मारे जाने की खबर आई थी, हालांकि बाद में यह संख्या 125 तक सिमट गई, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि 200 से ज्यादा लोग घायल अवस्था में अस्पतालों में भर्ती हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)