अमेरिका के कैलिफोर्निया में गोलीबारी, 10 लोगों की मौत, 10 घायल, पढ़ें पूरी खबर
22 Jan. 2023. International Desk. अमेरिका के कैलिफोर्निया के मॉन्टेरी पार्क में शनिवार देर रात एक बॉलरूम डांस क्लब में सामूहिक गोलीबारी में कम से कम 10 लोगों के मारे जाने और कई अन्य के घायल होने के बाद एक संदिग्ध फरार है।
अमेरिकी मीडिया के अनुसार लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ विभाग के होमिसाइड ब्यूरो के कैप्टन एंड्रयू मेयर ने रविवार तड़के पुष्टि की कि 10 पीड़ितों को घटनास्थल पर मृत घोषित कर दिया गया, साथ ही 10 अतिरिक्त पीड़ितों को स्थिर से लेकर गंभीर तक विभिन्न स्थितियों में स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया। मेयर ने कहा कि संदिग्ध, जिसकी अधिकारियों ने पहले एक पुरुष के रूप में पहचान की थी, गोली मारने के बाद घटनास्थल से भाग गया और अब भी फरार है। संदिग्ध का कोई विवरण तत्काल उपलब्ध नहीं था।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने ट्वीट किया कि होमलैंड सुरक्षा सलाहकार एलिजाबेथ शेरवुड-रान्डेल ने बड़े पैमाने पर गोलीबारी पर राष्ट्रपति बाइडेन को जानकारी दी है। ट्वीट के अनुसार “The President has been briefed by the Homeland Security Advisor on the mass shooting in Monterey Park. He directed her to make sure that the FBI is providing full support to local authorities, and to update him regularly today as more details are known.”
मोंटेरे पार्क में गोलीबारी उस वक्त हुई जब इलाके में कई लोग चीनी नववर्ष मना रहे थे। पास में दो दिन का उत्सव हो रहा था, हालांकि शूटिंग होने से लगभग एक घंटे पहले इसे खत्म होना था।
आंकड़े बताते हैं कि अमेरिका में बंदूक से होने वाली हिंसा बदतर होती जा रही है, अमेरिका में गन हिंसा एक बड़ी समस्या बनी हुई है, जनवरी की शुरुआत से अब तक चार जगहों पर गोलीबारी की घटनाएं मिली है। गन वायलेंस आर्काइव वेबसाइट के अनुसार, पिछले साल अमेरिका में सामूहिक गोलीबारी की कुल 647 घटनाएं हुईं हैं। Source: US Media
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)