IMA देहरादून में पासिंग आउट परेड का आयोजन, देश को मिले 325 जवान अफसर
देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। आज 325 जैंटलमैन कैडेट्स बतौर अफसर भारतीय सेना का हिस्सा बन गये। इसके साथ ही मित्र देशों के 70 कैडेट्स भी पास आउट होकर अपने देशों में सेना का हिस्सा बन गये। उप सेना प्रमुख ले. जनरल एसके सैनी ने बतौर रिव्यूइंग अफसर परेड की सलामी ली। उन्होंने युवा अफसरों से देश के समक्ष आने वाली आंतरिक और बाह्य चुनौतियों से निपटने के लिए तत्पर रहने को कहा।
पासिंग आउट परेड कार्यक्रम से इतर उप सेना प्रमुख ले. जनरल एस.के. सैनी ने कहा कि चीन के साथ राजनयिक और सैन्य स्तर पर वार्ता जारी है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि चीन के साथ वार्ता के जरिए मसले का जल्द समाधान कर लिया जाएगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)