2024 चुनाव में कौन करेगा बीजेपी का नेतृत्व, पढ़िए गृहमंत्री अमित शाह ने बताया
17 Jan. 2023. New Delhi. 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनाने और उससे पहले 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत की जिम्मेदारी के लिए जेपी नड्डा को एक बार फिर से बीजेपी का अध्यक्ष चुना गया है, यह जानकारी गृह मंत्री अमित शाह ने दी। गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति ने फैसला लिया है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ाया गया है।
इस मौके पर शाह ने कहा कि देश के सभी राजनीतिक दलों में सबसे ज्यादा लोकतांत्रिक तरीके से चलने वाला दल भाजपा है। जनसंघ की स्थापना से लेकर आज तक भाजपा में बूथ से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक के चुनाव हमेशा समय पर पार्टी संविधान के अनुकूल होते रहे हैं। शाह ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान नड्डा के नेतृत्व में पार्टी ने गरीबों को राशन पहुंचाने से लेकर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने जैसे कई अभूतपूर्व कार्य किए हैं।
दिल्ली में सोमवार से बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की शुरुआत हुई, मंगलवार को समापन के अवसर पर बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संबोधित किया, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि अपने जीवन का क्षण-क्षण भारत की विकास गाथा में लगाएं। इस ‘अमृत काल’ को ‘कर्तव्य काल’ में परवर्तित करने से ही देश को आगे ले जाय जा सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आकांक्षी जिलों के विकास में भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की भूमिका हो। इसके अतिरिक्त हमारे सभी राज्य एक दूसरे के साथ समन्वय बढ़ाते हुए भावनात्मक रूप से जुड़ें। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से हमने बेटी बचाओ अभियान को सफल बनाया उसी प्रकार से धरती बचाओ अभियान भी चलाना होगा। फर्टिलाइजर की अधिकता के कारण जलवायु परिवर्तन और धरती माता पर पड़ने वाले परिणामों को कम करने की आवश्यकता है।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि 18-25 वर्ष से कम आयु के लोगों ने भारत के राजनीतिक इतिहास को नहीं देखा है। उन्हें पिछली सरकारों में हुए भ्रष्टाचार और गलत कामों के बारे में पता नहीं है। इसलिए, उन्हें जागरूक करने और उन्हें भाजपा के सुशासन के बारे में बताने की जरूरत है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)