बाहुबली नेता डी पी यादव बाइज्जत बरी, नैनीताल हाईकोर्ट ने विधायक महेन्द्र भाटी हत्याकांड मामले में दिया फैसला
10 Nov. 2021. Nainital : उत्तराखंड हाई कोर्ट ने सबूतों के अभाव में बाहुबली नेता पूर्व सांसद डीपी यादव को उत्तर प्रदेश के दादरी के पूर्व विधायक महेंद्र भाटी हत्याकांड मामले में बाइज्जत बरी कर दिया है। इससे पहले देहरादून की सीबीआई अदालत ने 2015 में इस मामले में डीपी यादव को उम्र कैद की सजा सुनाई थी। उसके बाद यह मामला लगातार उत्तराखंड हाईकोर्ट नैनीताल में चल रहा था। डी पी यादव इस वक्त अंतरिम जमानत पर हैं और उत्तराखंड हाई कोर्ट के द्वारा इस साल स्वास्थ्य के आधार पर अंतरिम जमानत दी गई थी, जिसका सीबीआई लगातार विरोध कर रही थी।
बुधवार को नैनीताल हाई कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए डीपी यादव को बाइज्जत बरी कर दिया है जबकि तीन अन्य आरोपियों पर फैसला सुरक्षित रखा गया है। 1992 में दादरी रेलवे क्रॉसिंग पर पूर्व विधायक महेंद्र भाटी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में डीपी यादव सहित परनीत भाटी, पाल सिंह और करण यादव को आरोपी बनाया गया था। मामला प्रभावित ना हो इसलिए इसको देहरादून की सीबीआई अदालत में स्थानांतरित किया गया था। 2015 में देहरादून की सीबीआई अदालत ने इन चारों आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई थी जिसको नैनीताल हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)