ऋषभ पंत ने बताया नींद नहीं बल्कि कुछ और था एक्सीडेंट का कारण, देहरादून के अस्पताल में ही चलेगा पंत का इलाज
31 Dec. 2022. Dehradun. शुक्रवार को उत्तराखंड के रुड़की में मौजूद अपने घर जाते हुए भारतीय टीम के क्रिकेटर ऋषभ पंत का तड़के भीषण एक्सीडेंट हो गया था, इसके बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां डॉक्टरों की एक टीम क्रिकेटर ऋषभ पंत का इलाज कर रही है, बीसीसीआई और डीडीसीए, क्रिकेटर ऋषभ पंत के इलाज पर नजर बनाए हुए हैं।
शनिवार को बीसीसीआई और डीडीसीए के अधिकारी ऋषभ पंत का हालचाल जानने और उनसे मुलाकात करने के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचे हुए थे, इस दौरान डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने इलाज करा रहे क्रिकेटर ऋषभ पंत से मुलाकात की है। श्याम शर्मा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार क्रिकेटर ऋषभ पंत ने उनको बताया कि उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट नींद आने की वजह से नहीं हुआ है बल्कि वह सड़क पर एक गड्ढे से बचने के चक्कर में गाड़ी से अपना नियंत्रण खो बैठे थे।
मैक्स अस्पताल केवल ऋषभ पंत के परिजनों और बीसीसीआई के अधिकारियों के साथ ही ऋषभ पंत के स्वास्थ्य और इलाज से जुड़ी जानकारी साझा कर रहा है, मिली जानकारी के अनुसार ऋषभ पंत अब खतरे से बाहर हैं और उनके पैर में फ्रैक्चर है, साथ ही उनके पीठ में और सिर में भी कुछ चोट आई हैं। डीडीसीए की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ऋषभ पंत का इलाज देहरादून के अस्पताल में ही करवाया जाएगा।
दरअसल शुक्रवार तड़के हरिद्वार जिले के नारसन सीमा के पास ऋषभ पंत की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था, गाड़ी को खुद ऋषभ पंत चला रहे थे, बताया जा रहा है कि गाड़ी तेज रफ्तार से चल रही थी, इसी दौरान गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई और सड़क के दूसरी ओर वाली सड़क पर चली गई, गाड़ी में आग भी लग गई। वहां से गुजर रहे ट्रक ड्राइवरों ने ऋषभ पंत को दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से बाहर निकाला, पहले उन्हें नारसन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में देहरादून मैक्स अस्पताल भेज दिया गया। घटनास्थल का यह वीडियो भी सामने आया है….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)