Skip to Content

उत्तराखंड के पूरन सिंह आ गये पीएम मोदी की नजर में, जानिए ‘मन की बात’ में क्यों किया जिक्र

उत्तराखंड के पूरन सिंह आ गये पीएम मोदी की नजर में, जानिए ‘मन की बात’ में क्यों किया जिक्र

Closed
by February 26, 2023 News

26 Feb. 2023. Dehradun. रविवार को प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के दिव्यांग लोक कलाकार पूरन सिंह राठौर का जिक्र किया, इसके बाद पूरन सिंह राठौर राष्ट्रीय फलक पर छा गए, हाल ही में पूरन सिंह राठौर को कला के क्षेत्र में काम करने के लिए राष्ट्रीय स्तर का बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन के बाद कार्यक्रम में पुरस्कार विजेता लोक कलाकारों का जिक्र करते हुए कहा कि ” पूरन सिंह एक दिव्यांग कलाकार हैं, जो, राजूला-मलुशाही, न्यौली, हुड़का बोल, जागर जैसी विभिन्न Music Forms को लोकप्रिय बना रहे हैं। इन्होंने इनसे जुड़ी कई Audio Recordings भी तैयार की हैं। उत्तराखंड के Folk Music में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पूरन सिंह जी ने कई पुरस्कार भी जीते हैं। समय की सीमा के चलते, मैं, यहाँ, सभी Awardees की बातें भले न कर पाऊं, लेकिन मुझे विश्वास है कि, आप, उनके बारे में जरुर पढ़ेंगे। मुझे उम्मीद है, कि, ये सभी कलाकार, Performing Arts को और Popular बनाने के लिए Grassroots पर सभी को प्रेरित करते रहेंगे।”

39 साल के पूरन सिंह राठौर उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के रीमा के रहने वाले हैं, पूरन सिंह राठौर बचपन से ही दृष्टिबाधित हैं, इसके बावजूद भी पूरन सिंह राठौर ने उत्तराखंड की स्थानीय लोक कला को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पूरन सिंह राठौर को उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार मिलने पर इलाके में काफी खुशी का माहौल है, वहीं पधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अपने मन की बात कार्यक्रम में पूरन सिंह राठौर का जिक्र करने के बाद लोगों की खुशी और बढ़ गई है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media