चारधाम यात्रा 2022 : पिछले 6 दिनों में 20 लोगों की मौत पर पीएमओ सख्त, राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी, शासन ने श्रद्धालुओं के लिए एडवायजरी जारी की
10 May. 2022. Dehradun. उत्तराखंड में चल रही चार धाम यात्रा 2022 पर प्रधानमंत्री कार्यालय की भी नज़र बनी हुई है। चार धाम यात्रा 2022 के तहत पिछले 6 दिनों में यात्रा के दौरान 20 लोगों की मौत हो चुकी है, इस मामले पर अब प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी गई है। मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रधानमंत्री कार्यालय के लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
दरअसल चारों धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ के कपाट खोलने के बाद इस वक्त चार धाम यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। पिछले 6 दिनों में यात्रा के दौरान 20 लोगों की मौत हो चुकी है, स्थानीय प्रशासन के अनुसार इनमें से अधिकतर लोग बुजुर्ग थे और अधिकतर लोगों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।
इसको देखते हुए अब राज्य सरकार की ओर से कुछ दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य सचिव राधिका झा ने इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक ली, यात्रियों से यात्रा शुरू करने से पहले अपनी स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए कहा गया है, साथ ही बुजुर्ग, आफ्टर कोविड-19 और कोमोरबिडिटी वाले मरीजों का यात्रा की शुरुआत में ही स्वास्थ्य जांच करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, वहीं यात्रा मार्ग पर एयर एंबुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)