Uttarakhand : तस्वीरें – 5 महीने में पहाड़ के अंदर 25 किमी टनल खोद दी, यहां से गुजरेगी रेल, देखिए
26 June. 2022. New Delhi. पहाड़ों पर रेल चलाना काफी कठिन काम होता है, वह भी तब जब रेल बड़े-बड़े पहाड़ों के अंदर सुरंग बनाकर एक जगह से दूसरी जगह ले जाई जाती है, लेकिन इस सबके बीच उत्तराखंड के पहाड़ों में रेल मंत्रालय को बड़ी सफलता मिली है।
ऋषिकेश और करणप्रयाग के बीच में बन रही रेल लाइन के लिए पहाड़ों के अंदर टनल खोदने का काम चल रहा है, रेल मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 50 किलोमीटर टनल बनाई जा चुकी है, जिसमें से अंतिम 25 किलोमीटर टनल खोजने में सिर्फ 5 महीने लगे जबकि पहली शुरू के 25 किलोमीटर टनल खोजने में 33 महीने लगे थे। आगे हम आपको टनल की तस्वीरें भी दिखा रहे हैं।
आपको बता दें कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इस रेल लाइन की लंबाई 125 किलोमीटर है, जिसमें से 105 किलोमीटर पहाड़ों के अंदर टनल खोदकर रेल पहुंचाई जाएगी। इसके लिए कुल 17 टनल खोलने का कार्य जारी है। आगे देखिए टनल के अंदर की एक्सक्लूसिव तस्वीरें…
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)