Uttarakhand सड़क कार्य के लिए केंद्र से 154 करोड़ रुपये स्वीकृत, देहरादून और हरिद्वार कुंभ के लिए होगा फायदा
हरिद्वार में अगले साल होने वाले कुंभ से पहले शहर को जोड़ने वाली चार सड़कों के मरम्मत और सौंदर्यीकरण के लिए केंद्रीय सड़क निधि (सीआरएफ) के तहत इन सड़कों के लिए 154 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें से 30.86 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है।
दरअसल भोगपुर-रायसी रोड के सिंगल लेन और इंटरमीडिएट लेन से दो लेन के चौड़ीकरण को 40.93 करोड़ मंजूर किए गए हैं। इसमें से 8.19 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। सरायबसेड़ी रोड के किमी. एक से 21 तक चौड़ीकरण के लिए स्वीकृत 33.32 करोड़ की राशि में से 6.66 करोड़ रुपये जारी की गई है। वहीं देहरादून के अंतर्गत लंबरपुर-लांघा मोटर मार्ग पर शीतला नदी में 180 मीटर आरसीसी बॉक्स कल्वर्ट निर्माण के लिए 13.18 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। इसके लिए 2.64 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)