उत्तराखंड निम में माउंटेन बाइकिंग कोर्स, कितनी फीस और कैसे करें आवेदन
07 Dec. 2022. Dehradun. साहसिक खेलों के लिए प्रसिद्ध उत्तराखंड स्थित नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में जून 2023 से माउंटेन बाइकिंग का कोर्स भी शुरू होने जा रहा है, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने बताया है कि नवंबर 2021 में माउंटेन बाइकिंग के कोर्स को शुरू करने का प्रस्ताव सरकार को दिया गया था, जिसे भारत सरकार ने स्वीकृति दे दी है। अब 2023 में जून महीने से माउंटेन बाइकिंग का कोर्स शुरू कर दिया जाएगा।
माउंटेन बाइकिंग का कोर्स 12 दिनों का होगा और यह बेसिक और इंटरमीडिएट दो चरणों में उपलब्ध होगा, इसमें 16 से 45 वर्ष के लोग भाग ले सकेंगे। दोनों ही चरणों में 30-30 सीटें निर्धारित की गई हैं, भारतीयों को इस कोर्स के लिए ₹14000 खर्च करने होंगे जबकि विदेशी नागरिकों को ₹50000 खर्च करना है। इस कोर्स के लिए जल्द ही ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। प्रशिक्षुओं को तेखला, महीडांडा, चौरंगीखाल और असीगंगा घाटी में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
दरअसल माउंटेन बाइकिंग के तहत पहाड़ी जंगलों में साइकिल चलाने का प्रशिक्षण दिया जाता है, यह एक काफी अच्छे स्तर का साहसिक खेल है, जिसे विदेशों में काफी पसंद किया जाता है। संस्थान के 5 प्रशिक्षकों को इस साहसिक खेल के लिए प्रशिक्षित किया गया है और यह प्रशिक्षक जून 2023 से शुरू होने वाले माउंटेन बाइकिंग कोर्स में आने वाले प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देंगे।
नेहरू पर्वतारोहण संस्थान भारत के प्रख्यात पर्वतारोहण संस्थानों में से एक है, यहां पर्वतारोहण, सर्च एंड रेस्क्यू, स्कीइंग, स्पोर्ट्स क्लाइमिंग जैसे कई कोर्स वर्तमान में आयोजित किए जा रहे हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)