Good News देहरादून से दिल्ली का सफर सिर्फ ढाई घंटे में होगा, सुरंग से भी गुजरेगी सड़क
दिल्ली से शामली, सहारनपुर, बागपत होते हुए देहरादून जाने वाले और देहरादून से दिल्ली आने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय वन्यजीव बोर्ड ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे को मंजूरी दे दी है। 180 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे कहीं-कहीं पर जंगलों और सुरंग से होते हुए गुजरेगा। इसके बाद आने वाले समय में दिल्ली और देहरादून के बीच की दूरी सिर्फ ढाई घंटे की रह जाएगी। यानीकि ढाई घंटे में आप दिल्ली से देहरादून और देहरादून से दिल्ली पहुंच सकते हैं।
आपको बता दें कि इस एक्सप्रेसवे परियोजना को वैसे तो जनवरी में ही मंजूरी मिल गई थी, उस वक्त पर एनएचएआई की ओर से बताया गया था कि यह एक एलिवेटेड एक्सप्रेसवे होगा। इसका कुछ हिस्सा राजाजी नेशनल पार्क और उत्तर प्रदेश के वन्य क्षेत्र से होकर गुजरेगा। इसी कारण एनएचएआई ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से इस एक्सप्रेसवे के लिए भारतीय वन्यजीव बोर्ड से मंजूरी लेने के लिए कहा था।
सरकारी सूत्रों की ओर से अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस एक्सप्रेस-वे में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा पर देहरादून के नजदीक डाटकाली के पास सुरंग का निर्माण भी किया जाएगा। दोनों राज्यों की सीमा पर इस एक्सप्रेसवे का काफी हिस्सा राजाजी नेशनल पार्क और उत्तर प्रदेश के वन्य क्षेत्र से होकर गुजरेगा, ऐसे में बताया जा रहा है कि करीब ढाई हजार साल के पेड़ काटने पड़ेंगे। पेड़ काटने को लेकर पर्यावरणविदों की ओर से चिंता भी जताई गई थी। उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह रावत के मीडिया में आ रहे बयान के अनुसार इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से लोगों को काफी फायदा होगा और एक्सप्रेस-वे के निर्माण में पर्यावरण को कम से कम नुकसान हो इसकी कोशिश की जाएगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)