Uttarakhand कैलाश मानसरोवर मार्ग में चीन सीमा लिपुलेख तक सड़क, रक्षामंत्री राजनाथ ने उद्घाटन किया
उत्तराखंड में सीमा सड़क संगठन को चीन सीमा तक सड़क पहुंचाने में बड़ी कामयाबी मिली है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए धारचूला से लिपुलेख को जोड़ने वाली सड़क का उद्घाटन किया। अब कैलाश मानसरोवर यात्री सड़क मार्ग के जरिए लिपुलेख स्थित चीन सीमा तक जा सकेंगे।
पिथौरागढ़ जिले की चीन सीमा पर स्थित लिपुलेख दर्रे को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए सीमा सड़क संगठन कठिन पहाड़ों को काटकर काफी समय से सड़क निर्माण कर रहा था। सीमा सड़क संगठन ने अब लिपुलेख को सड़क मार्ग से धारचूला से जोड़ दिया है। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने धारचूला से गुंजी तक वाहनों के एक काफिले को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रवाना किया।
इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत की सीमाओं को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए बीआरओ की तारीफ भी की। आपको बता दें कि इस मार्ग से के बन जाने से न सिर्फ कैलाश मानसरोवर यात्रियों को सहूलियत होगी, बल्कि पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालई क्षेत्रों दारमा, व्यास और चौदास घाटी के निवासियों को भी काफी सहूलियत होगी। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)