Video बहुत खतरनाक था ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट, देखिए दुर्घटना होते ही कैसे आग लगी
30 Dec. 2022. Dehradun. भारतीय क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक भीषण सड़क हादसे में घायल हो गए हैं. दरअसल क्रिकेटर दिल्ली से रुड़की अपने आवास जा रहे थे ।इस दौरान रास्ते में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. हादसा इतना भयानक था कि कार अनियंत्रित (Rishabh Pant Accident) होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर जलकर राख हो गई! आगे देखिए वीडियो…
इस हादसे में पंत के सिर और पैर में चोट लगी है. हादसे के बाद कार में आग लग गई थी और कार पूरी तरह से जल गई. ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक पंत की कार का प्रातः लगभग 5:30 बजे कोतवाली मंगलोर क्षेत्रांतर्गत मोहम्मदपुर जट के पास एक्सीडेंट हो गया।
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार तेज रफ्तार से चल रही थी और सड़क के बीच के डिवाइडर से टकराकर दूसरी सड़क पर आकर रुकी। इस दौरान कार में आग भी लग गई, घटनास्थल से गुजर रहे लोगों ने कार का शीशा तोड़कर ऋषभ पंत को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि इस दौरान ऋषभ पंत की कार से 2 से 4 लाख के करीब नकदी भी गिर गई, जिसे घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने लूट लिया। हालांकि पुलिस ने ऐसी किसी भी जानकारी से इनकार किया है।
फिलहाल ऋषभ पंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनको काफी गंभीर चोट आई हैं, उनकी हालत अभी स्थिर बनी हुई है, चिकित्सकों का कहना है कि उनकी प्लास्टिक सर्जरी भी करनी पड़ सकती है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अस्पताल में मौजूद ऋषभ पंत की मां को फोन किया है और ऋषभ पंत के हालचाल की जानकारी ली है। देखिए कार दुर्घटना होने के ठीक बाद का वीडियो जब ऋषभ पंत को कार के शीशे तोड़कर कुछ लोग सड़क के किनारे निकाल रहे हैं और दुर्घटना के तुरंत बाद कार में बुरी तरह से आग लग गई….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)