उत्तराखंड में पर्यटकों के प्रवेश पर रोक, कोरोना को देखते हुए राज्यवासियों को दी गई ये महत्वपूर्ण सलाह
उत्तराखंड में तत्काल प्रभाव से देसी और विदेशी पर्यटकों के आने पर रोक लगा दी गई है, जानलेवा कोरोनावायरस के प्रकोप को कम करने और प्रसार को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। उत्तराखंड से पहले हिमाचल प्रदेश ने भी अपने यहां पर्यटकों के आने जाने पर रोक लगा दी है, उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक परामर्श में कहा गया है कि तत्काल प्रभाव से उत्तराखंड में देसी और विदेशी पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगाई जा रही है। इसके अलावा राज्य में रहने वाले लोगों के लिए भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुछ सलाह और दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के परामर्श में राज्य में लोगों से कम से कम भ्रमण करने के लिए कहा गया है, 65 साल से अधिक उम्र और 10 साल से कम उम्र के लोगों से घर में ही रहने के लिए कहा गया है। मेडिकल और आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर अधिकतर लोगों से घर में ही रहने की अपील की गई है, राज्य में पहले से ही सभी स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद किए गए हैं। सरकारी कर्मचारियों को घर से ही काम करने के लिए कहा गया है, वहीं अस्पतालों और स्वास्थ्य महकमे को भी हर संभव मुश्किल के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस अभी पहली स्टेज पर है, यहां 3 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है लेकिन यह लोग विदेशी दौरा कर कर आए थे। इसके अलावा राज्य में अभी तक कोरोनावायरस का कोई मामला नहीं मिला है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)