कर्नल ने हवलदार की पत्नी से बनाया रिलेशन, स्पर्म भी डोनेट किए, सेना ने की कार्रवाई
9 June. 2023. Dehradun. भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून का एक मामला सामने आया है, यहां तैनात एक लेफ्टिनेंट कर्नल ने अकादमी में काम कर रही एक सिविलियन महिला क्लर्क के साथ न सिर्फ शारीरिक संबंध बनाए बल्कि महिला को आईवीएफ के जरिए बच्चा पैदा करने के लिए अपने स्पर्म डोनेट भी किए, महिला क्लर्क सेना के एक हवलदार की पत्नी है।
इस मामले में सेना की ओर से कोर्ट मार्शल की कार्रवाई की गई है, सजा के तौर पर लेफ्टिनेंट कर्नल की मूल रैंक, उसका बढ़ा हुआ वेतन और उसकी 3 साल की वरिष्ठता वापस ले ली गई है। इस मामले में रुड़की स्थित सेना के बंगाल इंजीनियर ग्रुप के मुख्यालय में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी की कार्रवाई पिछले कुछ महीनों से जारी थी, जिसके फैसले के तहत लेफ्टिनेंट कर्नल को यह सजा दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त लेफ्टिनेंट कर्नल भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में तैनात था और सिविलियन महिला क्लर्क भी अकादमी में ही तैनात थी, महिला क्लर्क का पति सेना की इंजीनियर कोर में हवलदार है।
घटना का खुलासा तब हुआ जब लेफ्टिनेंट कर्नल भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से स्थानांतरित होकर कहीं और तैनात हो गया, इसके बाद महिला क्लर्क की ओर से सेना को दी गई शिकायत में लेफ्टिनेंट कर्नल के ऊपर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया गया, शिकायत मिलने के बाद सेना की ओर से कोर्ट ऑफ इंक्वायरी शुरू की गई।
शुरुआत में कर्नल की ओर से सारे आरोप नकार दिए गए, लेकिन बाद में व्हाट्सएप चैट और दूसरे सबूत मिलने के बाद कर्नल ने सारे आरोप स्वीकार किए हैं, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी में यह पता चला है कि कर्नल ने न सिर्फ हवलदार की पत्नी के साथ संबंध बनाए बल्कि आईवीएफ के जरिए बच्चा पैदा करने के लिए हवलदार की पत्नी को अपने स्पर्म भी डोनेट किए।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)