पीएम मोदी से मिले सीएम पुष्कर सिंह धामी, इन मुद्दों पर हुई बातचीत
13 Dec. 2022. New Delhi. नई दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, इस दौरान दोनों के बीच में उत्तराखंड से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई।
बातचीत के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री के साथ उनकी मुलाकात के दौरान राज्य में जलविद्युत परियोजनाओं पर बातचीत हुई है, मीडिया को जानकारी देते हुए पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि राज्य के लिए जल विद्युत परियोजनाएं काफी महत्वपूर्ण है लेकिन पिछले कुछ सालों से इस दिशा में काम रुका हुआ है क्योंकि कई मामले न्यायालय और मंत्रालयों के आपसी समन्वय में फंसे हुए हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री के द्वारा प्रधानमंत्री से इन मामलों को प्रधानमंत्री कार्यालय के स्तर पर विचार करने का आग्रह किया गया है।
मुख्यमंत्री ने मीडिया को बताया कि राज्य में करीब 44 ऐसी परियोजनाएं है जो भारत सरकार के मंत्रालयों और राज्य सरकार के बीच समन्वय में विचार-विमर्श के दौर में हैं। मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में भारत नेट चरण दो को भी लागू करने के लिए प्रधानमंत्री से कहा गया ताकि ज्यादा से ज्यादा गांवों को इसका फायदा होगा।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लोहाघाट स्थित मायावती आश्रम आने के लिये भी आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हुए कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के निकट स्थित चौखुटिया क्षेत्र में नये एयरपोर्ट/ हवाई पट्टी की स्थापना करना आर्थिक एवं सामाजिक दृष्टि से आवश्यक होगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)