Video केदारनाथ में उतरा शक्तिशाली चिनूक हेलीकॉप्टर, लोगों में कौतूहल, क्यों उतरा देखिए
उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में आज शनिवार को पहली बार शक्तिशाली चिनूक हेलीकॉप्टर ने लैंडिंग की, लैंडिंग के वक्त वहां पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। आपको बता दें कि केदारनाथ में चिनूक हेलीकॉप्टर के उतरने के लिए हेलीपैड को बड़ा किया गया है, इसके बाद आज की लैंडिंग सफल लैंडिंग रही। आगे देखिए वीडियो….
आपको बता दें कि चिनूक हेलीकॉप्टर ने सवेरे 9:00 बजे यहां पर लैंड किया, दरअसल यहां एक MI-17 हेलीकॉप्टर के दुर्घटना हो जाने के बाद से हेलीकॉप्टर यहां खराब पड़ा हुआ था, चिनूक हेलीकॉप्टर के द्वारा इसी खराब हेलीकॉप्टर को एअरलिफ्ट किया गया, आगे देखिए वीडियो…
चिनूक हेलीकॉप्टर ने सवेरे 9:00 बजे केदारनाथ स्थित हेलीपैड पर लैंड किया, हाल ही में इस हेलीपैड को बड़ा किया गया है और चीन सीमा में स्थित होने के कारण सामरिक दृष्टि से भी चिनूक हेलीकॉप्टर की यहां पर लैंडिंग काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। चिनूक हेलीकॉप्टर एक हैवीवेट हेलीकॉप्टर है जो भारी से भारी सामान को भी एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचा सकता है। अब केदारनाथ पुनर्निर्माण में उपयोग होने वाली भारी मशीनों को इस हेलीकॉप्टर के जरिए यहां पर पहुंचाया जाएगा।
अब देखिए वीडियो….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)