उत्तराखंड और बिहार की बेटी का नेक काम, खास मकसद से कर रहीं 8 राज्यों और नेपाल की साइकिल यात्रा
उत्तराखंड, उत्तरकाशी की निवासी श्रुति रावत तथा बिहार निवासी कविता मेहतो महिला सुरक्षा तथा अखंड स्वच्छ हिमालय कर्तव्य गंगा को लेकर साइकिल यात्रा कर भ्रमण करते हुए टनकपुर पहुंची हैं। यह दोनों महिलाएं भारत के आठ राज्यों के साथ नेपाल का भी भ्रमण करेंगी। इन दोनों महिलाओं ने साइकिल यात्रा निकालकर यह साबित करने का प्रयास किया है की महिलाएं अपनी सुरक्षा के साथ-साथ देश व समाज की भी सुरक्षा व सेवा कर सकती हैं।
साइकिल यात्रा करने वाली बिहार की कविता मेहतो ने बताया कि हम ट्रांस हिमालय साइकिलिंग यात्रा पर हैं। हम लोग भारत के आठ राज्यों सहित नेपाल की भी यात्रा पूरी करेंगें, जिसकी दूरी 5700 किलोमीटर होगी। हम लोग महिला सुरक्षा एवं अखंड स्वच्छ हिमालय कर्तव्य गंगा इन दोनों मोटो पर साइकिल यात्रा कर रहे हैं। अभी तक हमने चार राज्यों की यात्रा में ढाई हजार किलोमीटर पूरा करके कल संभवत नेपाल में प्रवेश करेंगे। कविता ने बताया कि यदि हम साइकिल यात्रा से सुरक्षित हैं तो हम घर से बाहर आकर शिक्षा भी ले सकते हैं। क्योंकि हमारे पेरेंट्स ने जब हमको पढ़ाया है तो हमें यह भी पता है की सही और गलत मे क्या फर्क होता है। इसलिए शिक्षा सबसे बड़ी ताकत है, जिसे हम हथियार के रूप में इस्तेमाल कर किसी भी गलत चीज को खतम कर सकते हैं। निश्चित रूप से महिलाओं को बाहर आकर शिक्षा लेना चाहिए तथा अपने हक के लिए आवाज उठाना चाहिए। जिन भी लड़कियों पर अत्याचार हो रहे हैं उनको आगे आकर बोलना चाहिए। देखिए वीडियो…..
रिपोर्ट- सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, टनकपुर, चंपावत (उत्तराखंड)
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)