Uttarakhand चीन से तनाव के बीच वायुसेना ने यहां उतारा अपना सबसे बड़ा विमान, सीमा पर पूरी सतर्कता
पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद भारत और चीन के बीच में तनाव काफी बढ़ गया है। दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है, इस सब के बीच भारत की ओर से देश की पूरी चीन सीमा पर सतर्कता बरती जा रही है। उत्तराखंड में मौजूद भारत चीन सीमा पर सेना और आईटीबीपी ने काफी सतर्कता बढ़ा दी है। सीमाई इलाकों में सैनिकों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है, उत्तराखंड की चीन से लगी सीमा की ओर सैन्य वाहनों का जाने का सिलसिला जारी है। इस सब के बीच पिछले कुछ समय से वायु सेना को भी यहां काफी सक्रिय स्थिति में देखा जा रहा है। कुछ दिनों पहले हमने आपको बताया था कि वायु सेना के द्वारा उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर AN-32 विमान उतारे गए थे, उसके बाद अब शुक्रवार की रात को देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर वायु सेना ने अपना सबसे बड़ा और ताकतवर विमान C-17 ग्लोबमास्टर उतारा है।
हालांकि पूर्व भी एक बार C-17 ग्लोबमास्टर को देहरादून में उतारा गया है, लेकिन शुक्रवार की रात को इस विमान को यहां उतारना सामरिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ये विमान यहां रात 10:00 बजे से करीब 11:00 बजे तक रहा और चीन सीमा पर बढ़ रहे तनाव को देखते हुए इस विमान को देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे में लैंड करने की एक्सरसाइज काफी महत्वपूर्ण है।
आपको बता दें कि C-17 ग्लोबमास्टर भारतीय वायु सेना का सबसे बड़ा परिवहन विमान है, युद्ध के समय में यह विमान सैनिकों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के साथ-साथ सेना के बड़े बड़े हथियारों को भी एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचा सकता है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)