Uttarakhand नेपाल से आ रहे 25 लोग मिले कोरोना संक्रमित, अलर्ट पर प्रशासन
Udham Singh Nagar, 15 Dec. 2021 : बनबसा- चंपावत जनपद के बनबसा नेपाल बॉर्डर पर नेपाल से आ रहे 25 लोगों के कोरोना संक्रमित निकलने से हड़कंप मच गया है। भारत नेपाल के बीच मैत्री बस सेवा के नाम पर नेपाल से चल रही बसों में सवार 14 लोग जहां बॉर्डर में जांच उपरांत संक्रमित पाए गए हैं। वहीं इसके अलावा बनबसा बॉर्डर पर ही अन्य आवागमन करने वाले 11अन्य लोग कोरोना संक्रमित निकलने से स्वास्थ्य विभाग सहित स्थानीय प्रशासन अलर्ट पर आ गया है।
फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम के डॉ. दानिश अपनी टीम के साथ बॉर्डर पर सुबह से लेकर रात 10 बजे तक नेपाल से आने वाले हर शख्स की कोरोना जांच कर भारत में संक्रमण फैलने की सम्भावनाओं को रोकने का प्रयास कर रहे हैं।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
(अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)