हजारों किलो विस्फोटक से चंद सेकंड में रविवार को ध्वस्त हो जाएंगी ये दो इमारतें, आस-पास के लोगों को किया गया सुरक्षित, किसी भी खतरे से बचने के लिए की गयी है पूरी तैयारी
27 August. 2022. Noida. UP. उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 93 A में बने सुपरटेक बिल्डर के द्वारा अवैध रूप से बनाए गए दो बड़े बहुमंजिला इमारतों को गिराने की तैयारी पूरी हो चुकी है! रविवार दोपहर को करीब 2:30 बजे पर हजारों किलो विस्फोटक की सहायता से इन दोनों टावर को ध्वस्त कर दिया जाएगा! इन दोनों बहुमंजिला इमारतों के आसपास हजारों लोगों के घर हैं, लोगों को किसी तरह का खतरा ना हो इसके लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए गए हैं!
रविवार दोपहर को इन दोनों इमारतों के आसपास बने हजारों घरों के लोगों को अपने घरों को छोड़कर जाने के लिए कहा गया है, इन हजारों घरों में रहने वाले लोगों के वाहनों को भी कहीं और सुरक्षित जगह पर पार्क करने की व्यवस्था की गई है! जिस जगह पर यह दोनों इमारतें गिराई जाएंगी उसके आसपास की सभी सड़कें रविवार को दोपहर में बंद रहेंगी!
इन दोनों टावरों के ध्वस्त होने के बाद प्रदूषण के स्तर को नापने के लिए भी इलाके में जगह-जगह पर मशीनें लगाई गई हैं, दोनों इमारतों के ध्वस्त होने से होने वाली धूल से बचाने के लिए आसपास के घरों को विशेष प्रकार के कपड़े से ढका गया है! इन दोनों भवनों में करीब 3700 किलो विस्फोटक लगाया गया है जो रविवार दोपहर ढाई बजे एक साथ विस्फोट किया जाएगा! विशेषज्ञों के अनुसार 10 से 12 सेकंड के अंदर दोनों भवन ध्वस्त हो जाएंगे! दरअसल यह जमीन सुपरटैक बिल्डर को पार्क बनाने के लिए दी गई थी, जिसमें बिल्डर के द्वारा अवैध रूप से दो बड़े टावर को खड़ा किया गया था! दोनों टावर की काफी ऊंचाई को देखते हुए आसपास में रहने वाले लोगों ने खतरे को देखते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसके बाद अदालत की ओर से दोनों भवनों को ध्वस्त करने का आदेश दिया गया था! इन भवनों को ध्वस्त करने में करीब 19 करोड़ का खर्च हो रहा है जिसको बिल्डर की ओर से वहन किया जाएगा! भारत में इतने बड़े पैमाने पर दो बहुमंजिला इमारतों को पहली बार वैज्ञानिक तरीके से ध्वस्त किया जा रहा है, इसी कारण सभी की नजरें उस पर बनी हुई हैं!
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News….Facebook पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)