पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन को दिया उत्तराखंड का खास तोहफा, राष्ट्रपति ने भी जताई खुशी
22 June. 2023. International Desk. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में हैं, पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत से पहले गुरुवार सवेरे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन से व्हाइट हाउस में मुलाकात की, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाइडेन दंपत्ति को भारत से ले जाए गए कुछ खास उपहार दिए, उनमें से एक तोहफा उत्तराखंड से भी ले जाया गया था।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो खास उपहार उन्हें प्रदान किए उसमें उत्तराखंड से ले जाया गया लंबे दाने वाला चावल भी शामिल था। यह चावल सिर्फ उत्तराखंड की धरती में पैदा होता है, इसके अलावा अन्य क्या उपहार प्रधानमंत्री ने बाइडेन दंपत्ति को सौंपे वह हम आगे आपको बता रहे हैं लेकिन उससे पहले बता दें कि उत्तराखंड के लंबे दाने वाले चावल को उपहार स्वरूप देने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक ट्वीट भी किया है। धामी ने लिखा है कि ” देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने उत्तराखण्ड में उत्पादित होने वाले प्रसिद्ध लंबे दाने के चावलों को अमेरिका के राष्ट्रपति @JoeBiden जी को उपहार स्वरूप भेंट किए हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी का उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव है और आज उन्होंने उत्तराखण्ड के किसानों और समस्त प्रदेशवासियों को गौरवान्वित महसूस कराते हुए देवभूमि में उत्पादित लंबे चावल व उत्तराखण्ड को विश्व पटल पर एक नई पहचान दी है। समस्त प्रदेशवासियों की ओर से कोटि-कोटि आभार आदरणीय प्रधानमंत्री जी !”
पीएम मोदी ने जिल बाइडन को 7.5 कैरेट का हरा डायमंड उपहार स्वरूप दिया, इसे कार-ए-कलमदानी नाम से जाना जाता है और यह प्रयोगशाला में बनाया जाता है। अमेरिकी राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री ने मैसूर के चंदन से बना डिब्बा गिफ्ट किया जिसे जयपुर के शिल्पकारों ने तैयार किया है। इस बॉक्स के अंदर भगवान गणेश की मूर्ति है, जिसे कोलकाता के चांदी कारीगरों ने हस्तनिर्मित किया है। साथ ही चांदी का दीया, चांदी का सिक्का, रौप्य दान, लवण दान, चांदी का नारियल, तिल, सोने का सिक्का, पंजाब का घी, झारखंड का टसर रेशम का कपड़ा, महाराष्ट्र का गुड़ भी भेंट किया।
तस्वीरों में अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी जिल बाइडेन इन उपहारों को देखकर काफी खुश नजर आए।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)