22 जून को अमेरिकी संसद को दूसरी बार संबोधित करेंगे पीएम मोदी, ऐसा करने वाले पहले भारतीय पीएम
7 June. 2023. International Desk. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान 22 जून को अमेरिका की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे, 7 साल पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की संसद को संबोधित कर चुके हैं, अब वह अपने कार्यकाल के दौरान दूसरी बार अमेरिका की संसद को संबोधित करने वाले हैं, ऐसा करने वाले वह भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिकी संसद की ओर से आमंत्रण पत्र भी मिला है आमंत्रण पत्र को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है कि ” मैं इसे स्वीकार कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं और एक बार फिर कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करने की प्रतीक्षा कर रहा हूं। हमें अमेरिका के साथ हमारी व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी पर गर्व है, जो साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, मजबूत लोगों से लोगों के बीच संबंधों और वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता की नींव पर बनी है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बार की अमेरिका यात्रा काफी महत्वपूर्ण है, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी की मेजबानी करेंगे और पीएम मोदी के स्वागत में एक रात्रिभोज भी देंगे, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच में काफी महत्वपूर्ण बातचीत होने की संभावना है, दोनों देशों के बीच में कुछ अहम समझौते होने की भी संभावना है।
वहीं बताया जा रहा है कि 21 जून को पड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में होंगे और वह संयुक्त राष्ट्र संघ में मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहीं से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का नेतृत्व करेंगे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)