केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की फिट इंडिया फ्रीडम राइडर बाइकर रैली की शुरुआत, 75 बाइक में 120 लोग 18,000 किमी दूरी तय करेंगे
9 September. 2022. New Delhi. केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में फ़िट इंडिया फ्रीडम राइडर बाइकर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके तहत 75 मोटरसाइकिलों पर कुल 120 लोग, जिनमें 10 महिलाएं भी शामिल हैं, भारत के 75 दिन के भ्रमण पर निकल रहे हैं। ये मोटरसाइकिल सवार छह अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं सहित 34 राज्यों और संघशासित प्रदेशों को छुएंगे, 250 से ज्यादा जिलों में जाएंगे और 75 दिनों में 18000 किलोमीटर का लंबा सफ़र तय कर देश के 75 महत्वपूर्ण स्थानों पर आजादी के अमृत महोत्सव का प्रचार करके वापस देश की राजधानी पहुंचेंगे। इस अवसर पर गृह और खेल एवं युवा मामलों के राज्यमंत्री निशिथ प्रामाणिक और संस्कृति और विदेश राज्यमंत्री श्रीमती मीनाश्री लेखी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और मोदी ने इस अमृत महोत्सव को न केवल आजादी के साथ जोड़ा है, बल्कि इसे बहुआयामी भी बनाया है। इस वर्ष 15 अगस्त को कश्मीर से कन्याकुमारी और द्वारका से लेकर कामाख्या तक पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान के साथ समाज के हर वर्ग का व्यक्ति साथ जुड़ा और देशभक्ति का जो जज़्बा देश में दिखा, उससे पता चला कि मोदी आजादी के अमृत महोत्सव को जन जन तक पहुंचाने में सफल हुए हैं।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि इस रैली के तहत18000 किलोमीटर की यात्रा गुमनाम शहीदों की अमर गाथा को पुनर्जीवित करने के साथ-साथ नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जगाने का काम भी करेगी। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में इस देश को एक नई दिशा और ऊर्जा मिली है और अनेक क्षेत्रों में, जिसकी कल्पना भी नहीं कर सकते थे, देश ने पिछले 8 सालों में वो हासिल किया है। उन्होंने कहा कि 8 साल पहले भारत दुनिया की 11वीं अर्थव्यवस्था था और इन 8 सालों में ही 11वीं से 5वीं सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनने का सौभाग्य आज भारत को मिला है। उन्होंने कहा कि जो रास्ता प्रधानमंत्री ने दिखाया है और जिस रास्ते पर मोदी जी ने देश को चलाने का सफल प्रयास किया है, उस रास्ते पर चलते हुए आजादी की शताब्दी के समय हमारा भारत निश्चित रूप से दुनिया में हर क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान पर होगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)