मोदी सरकार का बजट भारत की अर्थव्यवस्था का स्केल बदलने वाला बजट है – निशंक
देहरादून 1 फरवरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने आज संसद में पेश आम बजट को भारत की अर्थव्यवस्था का स्केल बदलने वाला बताया ।उन्होने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु मोदी सरकार द्वारा लाया गया यह बजट, एक दूरदर्शी बजट है, यह बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही आज़ादी के 100वें वर्ष के नए भारत की नींव डालेगा। सम्पूर्ण देशवासियों की उम्मीदों को प्रतिबिंबित करता यह बजट का आकार बढ़कर 39.45 लाख करोड़ करना, कोरोनाकाल में भी देश की तेज़ी से बढती अर्थव्यवस्था को दर्शाता है। उन्होने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का इस जनकल्याणकारी बजट के लिए वह अभिनंदन करते हैं। डॉ. निशंक ने कहा कि यह बजट सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने वाला, रोजगार का सृजन करने वाला, गरीब को शक्ति, किसान को मजबूती, जीरो बजट खेती, प्राकृतिक खेती, रिवर लिंकिंग, एक स्टेशन-एक उत्पाद और किसान ड्रोन जैसे विभिन्न प्रयास हमारे किसान भाइयों को लाभ देने के साथ-साथ कृषि क्षेत्र को आधुनिक व आत्मनिर्भर बनाने,श्रमिकों को सम्मान, मध्यम वर्ग के सपनों को साकार, ईमानदार आयकरदाताओं का गौरवगान, इंफ्रास्ट्रक्टर निर्माण को गति और अर्थव्यवस्था को बल देने वाला है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने आज पेश हुए केंद्रीय बजट पर प्रतिकृया देते हुए, इसे मोदी जी के सपनों के अनुरूप आत्मनिर्भर भारत का बजट बताया । उन्होने कहा कि कोरोना के बाद वैश्विक आर्थिक जगत में उत्पन्न हुए अवसरों का दोहन करते हुए यह बजट देश को विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने में सहायक होगा। उन्होने कहा कि देश के 130 करोड़ लोगों को नई ऊर्जा देने वाल यह बजट सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी और सर्व-समावेशी है । यह बजट सुशासन, गरीबी उन्मूलन, सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन और रोजगार सृजन का नया अध्याय लिखने में महत्वपूर्ण योगदान देगा । इस बजट में ढांचागत अवस्थापना विकास, स्वास्थ्य, रोजगार सृजन, आवास, सामाजिक कल्याण, कृषक कल्याण, उच्च शिक्षा, नवाचार एवं अनुसंधान पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया जो उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों के लिए लाभकर होगा ।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)