यूएई की यात्रा खत्म कर पीएम मोदी दिल्ली पहुंचे, हुए महत्वपूर्ण समझौते
15 July. 2023. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई 2023 की सुबह फ्रांस की यात्रा के बाद अबू धाबी पहुंचे। अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
दोनों नेताओं के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और सेंट्रल बैंक ऑफ यूएई (सीबीयूएई) ने स्थानीय मुद्राओं के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एक रूपरेखा स्थापित करने के लिए दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए। लेनदेन के लिए भारतीय रुपया (INR) और संयुक्त अरब अमीरात के दिरहम (AED) में आपसी व्यापार को बढ़ावा देने और दोनों देशों की यूपीआई प्रणाली को जोड़ने पर सहमति बनी। समझौता ज्ञापनों पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास और सेंट्रल बैंक ऑफ यूएई के गवर्नर द्वारा हस्ताक्षर किए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भी इस मौके पर मौजूद थे। वहीं IIT का एक कैंपस भी यूएई में खोलने पर सहमति बनी है।
बाद में यूएई की अपनी महत्वपूर्ण यात्रा को खत्म करके पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो गए और देर शाम दिल्ली पहुंच गए।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)