तो क्या आकाश में टकराए थे एयरफोर्स के दो लड़ाकू विमान ? 1 पायलट शहीद, 2 सुरक्षित
28 Jan. 2023. New Delhi. मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए, इन लड़ाकू विमानों ने ग्वालियर वायुसेना बेस से उड़ान भरी थी। दुर्घटनाग्रस्त होने वाले लड़ाकू विमानों में एक मिराज लड़ाकू विमान था, जबकि दूसरा सुखोई-30 लड़ाकू विमान था।
इस हादसे में सुखोई में सवार दो पायलट घायल हो गए हैं, जबकि मिराज में सवार पायलट शहीद हो गया। हादसा इतना खतरनाक था कि एक विमान का मलबा राजस्थान के भरतपुर में भी देखा गया। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और इसके लिए वायु सेना की ओर से कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि दोनों विमान हवा में एक दूसरे से टकरा गए थे।
शुरुआत में मिराज का मलबा 100 किलोमीटर दूर राजस्थान के भरतपुर में पाए जाने के बाद यह माना जा रहा था कि दोनों हादसे अलग-अलग हैं। हालांकि घटना के कारणों की जांच के लिए वायु सेना की ओर से कोर्ट ऑफ इंक्वायरी गठित की जा रही है और घटना के सही कारणों का पता इस जांच के बाद ही पता चल पाएगा। वहीं सूत्रों की ओर से यह बताया गया है कि ग्वालियर से उड़े दोनों लड़ाकू विमान हवा में एक्सरसाइज कर रहे थे, इसी दौरान हवा में दोनों विमान टकरा गए, टक्कर के बाद सुखोई 30 विमान जहां मुरैना में गिरा तो वहीं टक्कर के बाद आग का गोला बना मिराज 100 किलोमीटर दूर राजस्थान के भरतपुर में जाकर गिरा। मिराज का पायलट शहीद हो गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)