भारत की इस इमारत ने पेंटागन का रिकॉर्ड तोड़ा, बना दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय भवन
19 July. 2023. New Delhi. अमेरिका के रक्षा विभाग की प्रतिष्ठित पेंटागन इमारत ने 80 वर्षों तक दुनिया के सबसे बड़े कार्यालय स्थान का रिकॉर्ड कायम रखा था। लेकिन अब ये रिकॉर्ड टूट गया है और यह रिकॉर्ड भारत के एक शहर में बने ऑफिस इमारत ‘सूरत डायमंड बोर्स’ ने ले लिया है।
पेंटागन अभी तक दुनिया के सबसे बड़े कार्यालय स्थान वाले इमारत के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब इसे भारत के प्रसिद्ध शहर सूरत में बने एक हीरे के बाज़ार वाली इमारत ने विस्थापित कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है, प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि “सूरत डायमंड बोर्स सूरत के हीरा उद्योग की गतिशीलता और विकास को प्रदर्शित करता है। यह भारत की उद्यमशीलता की भावना का भी प्रमाण है। यह व्यापार, नवाचार और सहयोग के केंद्र के रूप में काम करेगा, हमारी अर्थव्यवस्था को और बढ़ावा देगा और रोजगार के अवसर पैदा करेगा।”
आर्थिक राजधानी मुंबई से 150 मील (241 किमी) उत्तर में स्थित सूरत शहर हीरो के कारोबार के लिए काफी प्रसिद्ध है। अगर आपने कभी हीरा खरीदा है, चाहे वह अफ्रीका में खनन किया गया हो या रूस में, दस में से नौ संभावना है कि हीरा आप तक पहुंचने से पहले सूरत की यात्रा कर चुका हो।
अकेले सूरत में 65,000 से अधिक लोग हीरे के कारोबार से जुड़े हैं। कुछ लोग रत्नों को काटने में लगे हैं, कुछ उन्हें चमकाने में, जबकि कई लोग उनका व्यापार करते हैं। मुंबई शहर वह जगह है जहां बड़े पैमाने पर व्यापार होता है, जिसका अर्थ है कि हजारों लोग हर दिन सूर्य तक 300 मील की यात्रा (आते-जाते) करते हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)