Skip to Content

ये कहते हैं, मर जा मोदी, देश कह रहा है मत जा मोदी, त्रिपुरा और नागालैंड की जीत के बाद विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

ये कहते हैं, मर जा मोदी, देश कह रहा है मत जा मोदी, त्रिपुरा और नागालैंड की जीत के बाद विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

Closed
by March 2, 2023 News

2 March. 2023. New Delhi. उत्तर पूर्व के 3 राज्यों त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव में त्रिपुरा और नागालैंड में बीजेपी गठबंधन को जीत मिली है, इस जीत के बाद दिल्ली में बीजेपी कार्यालय में अपने संबोधन में नाम लिए बगैर कांग्रेस और विपक्ष पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “कुछ लोग कट्टर की पहचान में लगे हुए हैं, वो बेइमानी भी कट्टरता से करते हैं। ये कट्टर लोग कहते हैं- मर जा मोदी…मर जा मोदी…देश कह रहा है मत जा मोदी। ऐसे समय में कुछ लोग मोदी की कब्र खोदने की ख्वाहिश कर रहे हैं। लेकिन जहां मौका पड़ता है कमल खिलता ही जा रहा है…खिलता ही जा रहा है।

कांग्रेस पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के नतीजों के बाद कांग्रेस ने छोटा के प्रति अपनी नफरत को फिर से जगजाहिर कर दिया। कांग्रेस कह रही है कि ये तो छोटे राज्य हैं, इनके नतीजे उतना मायने नहीं रखते। जब दिल में ही भारत को जोड़ने की भावना ना हो…तो ऐसे ही बोल निकलते हैं। ये इन राज्यों के लोगों का अपमान है, जनमत का अपमान है।

पीएम मोदी ने कहा कि “मुझे इस बात का संतोष है कि प्रधानमंत्री के कार्यकाल में बार-बार नॉर्थ-ईस्ट जाकर मैंने दिलों को जीता है और यही मेरे लिए सबसे बड़ी जीत है। मुझे यह संतोष भी है कि पूर्वोत्तर के लोगों को यह अहसास हो रहा है कि अब उनकी उपेक्षा नहीं होती। पहले त्रिपुरा में ये हाल था कि एक पार्टी के अलावा दूसरी पार्टी का एक झंडा तक नहीं लगाया जा सकता था। अगर किसी ने लगाने की कोशिश की तो उसे लहूलुहान कर दिया जाता था। इस बार इन चुनावों में हमने कितना बड़ा परिवर्तन देखा है। अब हम नई दिशा पर चल पड़ा हुआ पूर्वोत्तर देख रहे हैं।”

पीएम मोदी ने आगे कहा कि ऐसे विशेष शुभचिंतक भी हैं, जिन्हें यह सोच-सोच कर सिर में दर्द भी होता है कि बीजेपी की जीत का राज क्या है। लेकिन मैं ऐसे हर शुभचिंतक को बीजेपी की सफलता का रहस्य बताना चाहता हूं। भाजपा के विजय अभियान का रहस्य छिपा है ‘त्रिवेणी’ में… इसकी पहली शक्ति है- भाजपा सरकारों के कार्य, दूसरी शक्ति है- भाजपा सरकारों की कार्य संस्कृति, तीसरी शक्ति है- भाजपा कार्यकर्ताओं का सेवा-भाव। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की योजनाओं को गिनाया और कहा कि देश बीजेपी के विकास मॉडल को स्वीकार कर रहा है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media