पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई बातचीत, दोनों देश सीमा पर शांति बहाली प्रक्रिया को तेज करने पर सहमत
24 August. 2023. International Desk. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच में दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में BRICS शिखर सम्मेलन के इतर एक महत्वपूर्ण बातचीत के तहत दोनों देश पूर्वी लद्दाख में LAC पर शांति बहाली और सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया को और तेज करने पर सहमत हुए हैं। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ “डिसएंगेजमेंट और डी-एस्केलेशन” के गहन प्रयासों पर सहमत हुए हैं।
एक मीडिया ब्रीफिंग में क्वात्रा ने कहा कि पीएम मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मौके पर बातचीत के दौरान एलएसी के साथ अनसुलझे मुद्दों पर शी को चिंताओं से अवगत कराया। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने रेखांकित किया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखना और एलएसी सम्मान करना भारत-चीन संबंधों को सामान्य बनाने के लिए आवश्यक है।
बाली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान आखिरी मुलाकात के नौ महीने बाद पीएम मोदी और शी ने गुरुवार को जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में एक-दूसरे से बात की और हाथ मिलाया और समूह के विस्तार की घोषणा करने के लिए अन्य नेताओं के साथ शामिल हुए।
शी के 9-10 सितंबर को भारत द्वारा आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली की यात्रा करने की उम्मीद है। मई 2020 में पूर्वी लद्दाख में चीनी पीएलए द्वारा घुसपैठ के बाद भारत और चीन के बीच संबंध खराब हो गए हैं, सीमा रेखा पर शांति बहाली और सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया को लेकर दोनों देशों के सैन्य नेतृत्व के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, पूर्वी लद्दाख के कई इलाकों में दोनों देश संघर्ष की स्थिति से पीछे हट गए हैं लेकिन कुछ इलाकों को लेकर बातचीत लगातार चल रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)