बड़ी खबर : सुप्रीम कोर्ट ने तीन कृषि कानूनों पर अगले आदेश तक रोक लगाई, कमेटी का गठन किया
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। कृषि कानूनों पर चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह निर्णय लिया है, कोर्ट ने 5 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया है और कहा है कि कमेटी की रिपोर्ट आने तक तीनों कृषि कानूनों का क्रियान्वयन रोका जाता है।
हालांंकि सुनवाई के दौरान किसानों की ओर से कमेटी के गठन का विरोध किया गया, इस पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से किसानों को फटकार लगाई गई और कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत न्यायालय को कमेटी गठन करने के अधिकार से नहीं रोक सकती।
सर्वोच्च न्यायालय की ओर से कहा गया कि दुनिया की कोई भी ताकत उसे कमेटी के गठन करने से नहीं रोक सकती और जारी गतिरोध को हल करने के लिए उसे कृषि कानूनों को निलंबित करने का अधिकार है। सर्वोच्च न्यायालय ने किसानों से भी कहा कि जारी गतिरोध के हल के लिए वह कमेटी के पास जाएं, अदालत ने किसानों से कहा कि यह राजनीति नहीं है, राजनीति और न्याय तंत्र में फर्क होता है इसलिए चल रहे गतिरोध के समाधान के लिए वह सहयोग करें।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)