Skip to Content

2024 आम चुनाव NDA vs INDIA की तैयारी, बैठकों से हो रहा शक्ति प्रदर्शन, पढ़िए पूरी खबर

2024 आम चुनाव NDA vs INDIA की तैयारी, बैठकों से हो रहा शक्ति प्रदर्शन, पढ़िए पूरी खबर

Closed
by July 18, 2023 News

18 July. 2023. New Delhi. भारत में 2024 में होने वाले आम चुनावों के लिए धीरे-धीरे मंच सजने लगा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए को टक्कर देने के लिए विपक्षी दलों ने इंडिया नाम का गठबंधन बनाया है, बेंगलुरु में हुई एक बैठक के बाद विपक्षी दलों में इस गठबंधन को लेकर सहमति बनी है, हालांकि गठबंधन का नेता कौन होगा और चुनाव लड़ने वाली सीटों का बंटवारा कैसे होगा, इस पर अभी स्थिति साफ नहीं है। वहीं दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने भी एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया , वहीं दिन में एक कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के गठबंधन को भ्रष्टाचारियों का गठबंधन बताया था।

इंडिया गठबंधन की घोषणा मंगलवार को दक्षिणी शहर बेंगलुरु में 26 दलों की दो दिवसीय बैठक के अंत में की गई। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने कहा कि इंडिया का मतलब Indian National Developmental Inclusive Alliance है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि “India will unite, INDIA will win”।

इस गठबंधन के जवाब में दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए की एक बैठक हुई, जिसमें 38 दलों ने हिस्सा लिया। देर शाम बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे देश में राजनीतिक गठबंधनों की एक लंबी परंपरा रही है, लेकिन जो भी गठबंधन Negativity के साथ बने वह कभी भी सफल नहीं हो पाए। कांग्रेस ने 90 के दशक में देश में अस्थिरता लाने के लिए गठबंधनों का इस्तेमाल किया। कांग्रेस ने सरकारें बनाईं और सरकारें बिगाड़ीं। 1998 में NDA का गठन हुआ था, लेकिन सिर्फ सरकारें बनाना और सत्ता हासिल करना NDA का लक्ष्य नहीं था। NDA किसी के विरोध में नहीं बना था, NDA किसी को सत्ता से हटाने के लिए नहीं बना था। NDA का गठन देश में स्थिरता लाने के लिए हुआ था। विपक्ष के गठबंधन पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि जब गठबंधन सत्ता की मजबूरी का हो, जब गठबंधन भ्रष्टाचार की नीयत से हो, जब गठबंधन परिवारवाद की नीति पर आधारित हो, जब गठबंधन जातिवाद और क्षेत्रवाद को ध्यान में रखकर किया गया हो तो वो गठबंधन देश का बहुत नुकसान करता है। पीएम मोदी ने कहां की 2014 से पहले की गठबंधन सरकार का उदाहरण हमारे सामने है। प्रधानमंत्री के ऊपर एक आलाकमान, पॉलिसी पैरालिसिस, निर्णय लेने में अक्षमता, अव्यवस्था और अविश्वास, खींचतान और भ्रष्टाचार, लाखों-करोड़ों के घोटाले। NDA सरकार ने बीते 9 वर्षों में भ्रष्टाचार के हर रास्ते को बंद करने के लिए हर संभव प्रयास किया। पहले सत्ता के गलियारे में जो बिचौलिए घूमते थे, उन्हें बाहर कर दिया। जनधन, आधार और मोबाइल की त्रिशक्ति से गरीबों का हक छीनने से रोका है। हमने देशसेवा में सभी के योगदान को स्वीकार किया, उसे सराहा, उन्हें सम्मानित किया। लोकतंत्र की ये मूल भावना NDA की कार्यशैली में आपको हर जगह दिखेगी।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media