RBI ने 2000 रुपए के नोट को चलन से बाहर किया, 30 सितंबर तक बैंकों में जाकर बदलवा सकते हैं, पढ़ें पूरी जानकारी
19 May. 2023. New Delhi. आरबीआई ने ₹2000 के नोट सरकुलेशन से वापस लेने का फैसला किया है। हालांकि ₹2000 का नोट लीगल टेंडर के रूप में जारी रहेगा।
आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि वह अपने ग्राहकों के लिए 30 सितंबर तक 2000 के नोट बदलने की व्यवस्था करने को कहा है। आरबीआई ने बैंकों से 2000 के नोट तुरंत बंद करने को कहा है और 23 मई से ग्राहकों के लिए ₹2000 के नोट बदलने की व्यवस्था करने के लिए कहा है। कहा है कि ग्राहक एक बार में ₹20000 मूल्य के 2000 के नोट बदल सकेंगे।
संबंध में आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि ₹2000 का नोट बंद रहेगा लेकिन रिजर्व बैंक की ओर से कहा गया है कि 30 सितंबर तक लोग अपने ₹2000 के नोट बैंक से बदल लें। 30 सितंबर के बाद आपके पास पड़े ₹2000 के नोट का क्या होगा इस बारे में बैंक ने अभी स्थिति साफ नहीं की है।
इस फैसले के बाद अब आप एटीएम से ₹2000 का नोट नहीं निकाल पाएंगे और बैंक में भी आपको ₹2000 के नोट नहीं दिये जाएंगे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)